जेएनवी चंद्रपुर में क्षेत्रीय स्तर कला शिक्षा एवं कला उत्सव 2025 का समापन

जेएनवी चंद्रपुर में क्षेत्रीय स्तर कला शिक्षा एवं कला उत्सव 2025 का समापन 

चंद्रपुर, 30 अगस्त:
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, चंद्रपुर में आयोजित क्षेत्रीय स्तर कला शिक्षा एवं कला उत्सव 2025 का समापन एक रंगारंग समापन समारोह के साथ हुआ। इस अवसर ने संस्कृति, सृजनशीलता और युवा प्रतिभा की समृद्धि को भव्य रूप से प्रदर्शित किया। दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में पुणे क्षेत्र के 73 नवोदय विद्यालयों से आए 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें पुणे, अमरावती, अहमदाबाद और गांधीनगर क्लस्टर शामिल थे। विविध प्रतियोगिताओं ने इस आयोजन को एक सच्चे सांस्कृतिक महोत्सव का स्वरूप प्रदान किया।

मुख्य अतिथि माननीय जिला कलेक्टर चंद्रपुर, श्री विनय गौड़ा (पूर्व छात्र, जेएनवी मांड्या, कर्नाटक) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनका स्वागत पारंपरिक महाराष्ट्रीयन फेटा और रंगारंग ‘डिंडी’ शोभायात्रा से किया गया। दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि श्री गौड़ा, एनवीएस क्षेत्रीय कार्यालय पुणे के सहायक आयुक्त श्री प्रेम कुमार तथा मेज़बान प्राचार्या सुश्री मीनामणि द्वारा किया गया।

एक मधुर स्वागत गीत और मनमोहक नृत्य के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके पश्चात प्राचार्या सुश्री मीनामणि ने स्वागत भाषण दिया और श्री प्रेम कुमार ने मुख्य उद्बोधन प्रस्तुत किया। उप-प्राचार्य डॉ. मनोज वानखेड़े  ने दो दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। अपने प्रेरक संबोधन में श्री विनय गौड़ा ने विद्यार्थियों को अनुशासन, सृजनशीलता और समर्पण के साथ उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया तथा अपने नवोदय जीवन की स्मृतियाँ साझा कीं।

पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया—

जेएनवी मेहसाणा: शास्त्रीय नृत्य (एकल) एवं एकल गायन (प्रथम स्थान)

जेएनवी साबरकांठा: ताल वादन

जेएनवी गिर सोमनाथ: कहानी वाचन

जेएनवी अहिल्यानगर: लोकनृत्य

जेएनवी सोलापुर: नाट्य

जेएनवी अमरावती: वाद्य एकल एवं समूह

जेएनवी सांगली: समूह गायन

जेएनवी पालघर: शास्त्रीय नृत्य समूह


समापन पर सभी संगीत शिक्षकों ने सामूहिक रूप से “हम सब भारतीय हैं” गीत प्रस्तुत किया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से गूंज उठा। यह आयोजन केवल कला और संस्कृति का उत्सव नहीं रहा, बल्कि एकता में विविधता की भावना को भी प्रबल करता हुआ प्रतिभागियों और दर्शकों के मन में अमिट छाप छोड़ गया।

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

झिंदाबाद!