घोड़ाझरी 15 अगस्त से 17 अगस्त तक शासकीय आदेश अनुसार बंद।
घोड़ाझरी 15 अगस्त से 17 अगस्त तक शासकीय आदेश अनुसार बंद।
यश कायरकर (नागभीड तालुका प्रतिनिधि):
नागभिड वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संपूर्ण विदर्भ में प्रसिद्ध घोड़ाझरी पर्यटन स्थल 'जनसुरक्षा और कोई अनहोनी टालने' के लिए नागभिड तहसीलदार साहब के आदेश अनुसार 15 अगस्त से 17 अगस्त 2025 तक वन विभाग द्वारा बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
विगत कई सालों से घोडा़झरी में हो रही अनहोनिया जिसमें पानी में डूबने से कई युवकों की जान गई है। और 15 अगस्त को स्वतंत्र दिन के चलते पुलिस प्रशासन को हर जगह पर बंदोबस्त लगाना पड़ता है।15 से 17 अगस्त तक शासकीय अवकाश होने की वजह से घोडा़झरी में काफी भीड़ बढ़ जाएगी। तो उस भीड़ पर नियंत्रण पाना प्रशासन के लिए मुश्किल साबित हो जाएगा। और हर साल यहां जब भी बड़ी मात्रा में भीड़ उपस्थित होती है तो कोई अनहोनी झगड़ा , हाथापाई जैसे हालात पर्यटकों के बीच पैदा हो जाते हैं। और इस अभयारण्य में बाघ, तेंदुआ, भालू जैसे हिंस्त्र प्राणी है। भीड़ बढ़ने की वजह से लोग तालाब के आजू-बाजू के जंगलों में भी काफी अंदर तक प्रवेश करते हैं। जिस वजह से वन्यजीव के हमले में किसी की जीवित हानि होने की संभावना को और यहां कोई अनहोनी अप्रिय घटना घटित होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। जिसके चलते कायदा, सुव्यवस्था और जनसुरक्षा,जीवित हनी टालने के लिए प्रशासन द्वारा 15अगस से 17 अगस्त इन तीनों दिनों तक घोडा़झरी अभयारण्य बंद रखने का नागभीड तहसीलदार साहब द्वारा आदेश वन विभाग को दिया गया। इसके अमल के तौर पर इन तीन दिनों तक घोडा़झरी अभयारण्य, पर्यटन स्थल बंद रखने की सूचना वन विभाग ने जारी की है।
"15 अगस्त से 17 अगस्त तक शासकीय अवकाश होने की वजह से बड़ी मात्रा में पर्यटक पर्यटन स्थलों की ओर आते हैं। और घोडा़झरी अभ्यारण में भी बड़ी मात्रा में पर्यटक आकर यहां कोई अप्रिय, अनहोनी घटना ना घटित हो इसलिए जन सुरक्षा के लिए इन तीनों दोनों अब तक घोडा़झरी अभयारण्य बंद रखने की आदेश दिए गए हैं।" - वनपरिक्षेत्र अधिकारी प्रादेशिक, नागभीड।
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
झिंदाबाद!