चारगांव (माना) में नशेड़ी युवक नेकी आत्महत्या
चारगांव (माना) में नशेड़ी युवक नेकी आत्महत्या
तलोधी (बा.) यश कायरकर
तलोदी बालापुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत यहां से 6 किलोमीटर दूर चारगांव (माना) में युवक ने दारु के नशे मे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की . दारू के नशे में परिवार वालों के साथ झगड़ा कर दुर्योधन किशन शेंडे (42) यह युवक कल शाम घर से निकल गया. और गांव के नजदीक शमशान भूमि परिसर में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. देर शाम तक मृतक घर न लौटने की वजह से उसके पिता ने खोजबीन की तो उसका शव रात 10:22को गांव की श्मशान भूमि के पास खेत परिसर में पेड़ से लटका हुआ मिला.तुरंत उनके पिता ने तलोधी पुलिस स्टेशन में घटना की जानकारी दी. आज शव विच्छेदन कर घर वालों को सौंपा गया. इस घटना की जाच तलोधी थानेदार श्री शिरसाठ उनके मार्गदर्शन में पोलीस हवालदार भाष्कर पीसे और देव्हारे कर रहे हैं.
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
झिंदाबाद!